Advertisement

KXIP के खिलाफ क्यों नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे एबी डीविलियर्स?, 'मिस्टर 360' ने खुद बताई वजह

RCB vs KXIP: आईपीएल सीजन 13 के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। यह इस सीजन में बैंगलोर की तीसरी हार है।

Advertisement
rcb batsman AB de Villiers says I am a team man and always support a team decision in hindi
rcb batsman AB de Villiers says I am a team man and always support a team decision in hindi (AB de Villiers (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 17, 2020 • 09:54 AM

RCB vs KXIP: आईपीएल सीजन 13 के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। यह इस सीजन में बैंगलोर की तीसरी हार है। इस हार के बाद से ही बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) को छठे नंबर पर भेजने की वजह से विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट की आलोचना हो रही है। अब इस पूरे मामले पर डी विलियर्स की तरफ से बयान सामने आया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 17, 2020 • 09:54 AM

डी विलियर्स ने कहा, 'मैं एक टीम मैन हूं। अगर कोच और कप्तान एक रणनीति पर सहमत होते हैं, तो मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा। यह सफल टीमों के काम करने का तरीका होता है। आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और मुझे हमेशा की तरह नंबर 4 पर जाने की उम्मीद थी। वास्तव में जब छठे ओवर में दूसरा विकेट गिरा तो मैंने बल्लेबाजी पर जाने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली थी।'

Trending

डी विलियर्स ने आगे कहा, 'उस वक्त मुझे इंतजार करने के लिए कहा गया क्योंकि कोच और कप्तान ने KXIP के लेग स्पिनरों का सामना करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज को भेजने का फैसला किया था, जो उस समय गेंदबाजी कर रहे थे। क्रिकेट के नजरिए से देखें तो यह बिल्कुल सही फैसला था। दुनिया भर की टीमें अक्सर लेग स्पिन गेंदबाजी का सामना करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ही प्राथमिकता देती हैं।'

डी विलियर्स ने कहा, ' मैंने उस समय इस फैसले पर कोई सवाल नहीं किया था और मैं अब भी इस फैसले पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहता हूं। मेरी तरफ से इसमें कोई समस्या नहीं है। मेरी तरफ से यह स्पष्ट है कि जहां भी और जिस स्थान पर टीम को मेरी आवश्यकता होगी मैं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। मैं आरसीबी को इस लीग को जीतने के हमारे अभियान को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार हूं।'

Advertisement

Advertisement