RCB vs KXIP: आईपीएल सीजन 13 के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। यह इस सीजन में बैंगलोर की तीसरी हार है। इस हार के बाद से ही बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) को छठे नंबर पर भेजने की वजह से विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट की आलोचना हो रही है। अब इस पूरे मामले पर डी विलियर्स की तरफ से बयान सामने आया है।
डी विलियर्स ने कहा, 'मैं एक टीम मैन हूं। अगर कोच और कप्तान एक रणनीति पर सहमत होते हैं, तो मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा। यह सफल टीमों के काम करने का तरीका होता है। आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और मुझे हमेशा की तरह नंबर 4 पर जाने की उम्मीद थी। वास्तव में जब छठे ओवर में दूसरा विकेट गिरा तो मैंने बल्लेबाजी पर जाने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली थी।'
डी विलियर्स ने आगे कहा, 'उस वक्त मुझे इंतजार करने के लिए कहा गया क्योंकि कोच और कप्तान ने KXIP के लेग स्पिनरों का सामना करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज को भेजने का फैसला किया था, जो उस समय गेंदबाजी कर रहे थे। क्रिकेट के नजरिए से देखें तो यह बिल्कुल सही फैसला था। दुनिया भर की टीमें अक्सर लेग स्पिन गेंदबाजी का सामना करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ही प्राथमिकता देती हैं।'