मोहाली, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दुनिया के दो बड़े बल्लेबाजों -विराट कोहली और अब्राहम डी विलियर्स ने शनिवार को अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली जीत दिला दी। नाबाद 59 की पारी खेलने के लिए एबी डी विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बैंगलोर ने आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोला।
लगातार छह हार झेलने वाली बैंगलोर के कप्तान कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने पंजाब के अधिकतर बल्लेबाजों को बंधे रखा लेकिन क्रिस गेल को रोकने में असफल रहे, जिनकी नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 173 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बैंगलोर ने कोहली और डी विलियर्स की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।