Ranji Trophy 2025, Rajat Patidar Double Century: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के अपने पहले ही मैच में मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने बल्ले से कमाल कर दिया। पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे पाटीदार ने फिर दिखाया कि क्यों उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम के लिए दावेदार माना जाता है।
रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच इंदौर में खेले जा रहे मैच में रजत पाटीदार ने शुक्रवार(17 अक्टूबर) को तीसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन किया। हाल ही में उन्हें मध्य प्रदेश का ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाया गया था, और उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला फर्स्ट क्लास दोहरा शतक ठोक दिया है। इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 196 रन था।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए थे। जवाब में मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 100 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन कप्तान पाटीदार ने शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर(73 रन) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 147 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को संभाला।