IPL 2020: आईपीएल के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 82 रनों से हरा दिया है। मैच के दौरान एक बार फिर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। विराट कोहली ने 28 गेंदो पर 1 चौके की मदद से 33 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने मैच के दौरान अपना पहला चौका 25 गेंद का सामना करने के बाद पारी के 19 वें ओवर में लगाया था। प्रसिद्ध कृष्णा की फुल लेंथ डिलीवरी पर विराट के बल्ले का किनारा लगा और थर्ड-मैन क्षेत्र से होते हुए गेंद चौके तक पहुंच गई। इस चौके के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने वाला था। विराट कोहली ने फिस्ट पंप करते हुए इस चौके को सेलिब्रेट किया। विराट कोहली के इस सेलिब्रेशन के बाद वह ट्रोल हो गए हैं।
एक यूजर ने ए बी डी विलियर्स और विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' 6 छक्के और 4 चौके मारने के बाद डी विलियर्स का रिएक्शन और 1 चौका मारने के बाद कोहली का रिएक्शन।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'शारजाह के मैदान में 25 गेंद खेलने के बाद 1 चौका मारने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखकर प्रसिद्ध कृष्णा सोच रहे होंगे की बल्ले का किनारा लगने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन?'
#abdevilliers after hitting 6 sixes 4 Fours. Vs
— Mask (@Mr_LoLwa) October 12, 2020
Kohli after hitting 1 four. pic.twitter.com/eSTvp1SMBb