Advertisement

RCB रह गई पीछे, फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस, पंजाब को मिला ज्यादा प्यार

IPL 2025 फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। पंजाब किंग्स और आरसीबी के फॉलोअर्स ने अपनी टीम के लिए खुलकर सपोर्ट दिखाया है।

Advertisement
RCB रह गई पीछे, फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस, पंजाब को मिला ज्यादा प्यार
RCB रह गई पीछे, फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस, पंजाब को मिला ज्यादा प्यार (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 02, 2025 • 11:06 PM

IPL 2025 फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। पंजाब किंग्स और आरसीबी के फॉलोअर्स ने अपनी टीम के लिए खुलकर सपोर्ट दिखाया है। फैंस की इस टक्कर में किसे मिला ज्यादा प्यार, इसका खुलासा किया है ब्रॉडकास्टर्स ने एक खास डेटा के ज़रिए।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 02, 2025 • 11:06 PM

IPL 2025 का फाइनल अब बस एक दिन दूर है, लेकिन मैदान से पहले जंग सोशल मीडिया पर शुरू हो चुकी है। पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतर रही दोनों टीमें  पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर फैंस की दीवानगी चरम पर है।

इस बीच, Star Sports ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक दिलचस्प डेटा शेयर किया है। इस डेटा में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स को 51% और RCB को 49% फैन सपोर्ट मिला है। यानी बेहद करीबी मुकाबला, लेकिन फिलहाल पंजाब किंग्स थोड़ी आगे निकलती दिख रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में RCB को ज़्यादा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु और पंजाब जैसे राज्यों ने पंजाब किंग्स के समर्थन में ज़्यादा सोशल मीडिया इंटरैक्शन किए हैं। यूपी की जनता भी दोनों टीमों में बटी नजर आ रही है।

इस नतीजे ने कई फैंस को हैरान कर दिया है, खासकर तब जब RCB के पास विराट कोहली जैसा सुपरस्टार मौजूद है और टीम की फैन फॉलोइंग हमेशा टॉप पर रहती है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम इस सीज़न में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी रही है, जिनके साथ श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मार्कस स्टोइनिस जैसे इंटरनेशनल नाम ही नजर आते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना यह होगा कि सोशल मीडिया की यह बढ़त फील्ड पर भी काम आती है या नहीं। IPL 2025 का फाइनल मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

Advertisement
Advertisement