RCB की पारी लड़खड़ाई, लिविंगस्टोन के 54 और टिम डेविड की फिनिशिंग से गुजरात को मिला 170 रन का लक्ष्य (Image Source: X)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के 14वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए सही साबित हो सकता है।
पहली बार घरेलू मैदान पर खेल रही RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली (7) और देवदत्त पडिक्कल (4) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिल साल्ट (14) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान रजत पाटीदार (12) भी टीम को संभालने में नाकाम रहे और 42 के स्कोर पर आउट हो गए।
टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन (54) और जितेश शर्मा (33) ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, साई किशोर ने पहले जितेश और फिर क्रुणाल पांड्या (5) को आउट कर गुजरात को वापसी दिलाई।