Advertisement

IPL 2022: दर्द में भी हर्षल पटेल ने नहीं मानी हार, चोटिल हाथ के साथ RCB को दिलाई रोमांचक जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बुधवार (25 मई) को खेले गए एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया। हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से जीत में अहम...

Advertisement
IPL 2022: दर्द में भी हर्षल पटेल ने नहीं मानी हार, चोटिल हाथ के साथ RCB को दिलाई रोमांचक जीत
IPL 2022: दर्द में भी हर्षल पटेल ने नहीं मानी हार, चोटिल हाथ के साथ RCB को दिलाई रोमांचक जीत (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2022 • 09:41 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बुधवार (25 मई) को खेले गए एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया। हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से जीत में अहम योगदान दिया। पटेल बैंगलोर के सबसे किफायती गेंदबाज रहे और अपने कोटे के चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2022 • 09:41 AM

लखनऊ को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 41 रनों की दरकार थी। जिसमें हर्षल ने 18वां और 20वां ओवर डाला और कुल मिलाकर 17 रन दिए, जिसमें 7 रन वाइड के थे। 18वें ओवर में हर्षल ने मार्कस स्टोइनिस का विकेट भी चटकाया।

Trending

बता दें कि हर्षल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच के दौरान चोट लगी थी। फील्डिंग करते हुए गेंद उनके दाएं हाथ के अंगूठे और तर्जनी के बीच वाले हिस्से पर लगी थी, जिससे बीच का हिस्सा फट गया था उसमें कुछ टांके आए थे। लेकिन हर्षल एलिमिनेटर मैच खेलने उतरे और अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया। इस मैच के दौरान भी वह चोटिल होकर बाहर गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 

मैच के बाद हर्षल ने कमेंटेटर्स से बातचीत करते हुए कहा, "मेरा हाथ ठीक है, लेकिन अभी भी कुछ समस्या है। अंगूठे को ज्यादा फैलाने से दर्द हो रहा है। मैं तब तक खुश हूं जब तक मैं अपनी 24 गेंदें फेंक सकता हूं।”

बता दें कि मैच के बाद पवेलियन लौटते समय चोट के कारण हर्षल अपनी टीम और लखनऊ टीम के सदस्यों से बाएं हाथ से हाथ मिला रहे थे। 

आरबीसी अब दूसरे क्वालीफायर मैच में 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी और यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।  

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

 
 

Advertisement

Advertisement