विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने अपने इस बल्लेबाज को 2.8 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस को बेचा
20 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस की टीम को बेच दिया है। वह आईपीएल 2019 में मुंबई की टीम के लिए खेलेंगे। साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
20 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस की टीम को बेच दिया है। वह आईपीएल 2019 में मुंबई की टीम के लिए खेलेंगे। साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डी कॉक को 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा था।
ईएसपीएन क्रिकइनफो की खबर के अनुसार मुंबई इंडियंस की टीम ने डी कॉक को 2.8 करोड़ में ही खरीदा है। इस डील के लिए मुंबई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (2.2 करोड़) और श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजया (50 लाख) को टीम से रिलीज कर दिया है।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
मुंबई की टीम में पहले ही इशान किशन और आदित्य तारे के रुप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं। ऐसे में डी कॉक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं और वेस्टइंडीज के इविन लुईस के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
क्विंटन डी कॉक आरसीबी की टीम से से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएळ खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में खेले गए 34 मैचों में 28.09 की औसत से 927 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।