Devdutt Padikkal Replacement: प्लेऑफ की तैयारी में जुटी RCB ने बड़ा कदम उठाया है। टीम ने चोटिल देवदत्त पडिक्कल(Devdutt Padikkal) की जगह अनुभवी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) को अपनी स्क्वाड में शामिल किया है। मयंक की वापसी खास इसलिए भी है क्योंकि वे 12 साल बाद एक बार फिर RCB की जर्सी में नज़र आएंगे। उनके अनुभव और फॉर्म का फायदा टीम को प्लेऑफ की रेस में मिल सकता है।
IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल किया है। वह चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह लाए गए हैं, जिन्हें दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में लगी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।
RCB sign Mayank Agarwal as injury replacement for Devdutt Padikkal!IPL2025 RCB pic.twitter.com/yIhsqBdAjT
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) May 7, 2025
देवदत्त पडिक्कल इस सीजन RCB की टॉप ऑर्डर बैटिंग में अहम भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने 10 मैचों में 247 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150.61 और एवरेज 27.44 रहा। उनका बेस्ट स्कोर 61 रन का रहा।