X close
X close

IPL 2023: Virat Kohli करेंगे ओपनिंग, 4 ऑलराउंडर के साथ उतेरगी RCB, ये होगी बैंगलोर की बेस्ट XI

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिनी ऑक्शन में कुल 7 खिलाड़ियों को खरीदा है। RCB ने 1.90 करोड़ रीस टॉप्ली पर खर्चे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 26, 2022 • 14:58 PM

Royal Challengers Bangalore Best XI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 (IPL Mini Auction) में सात खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन के दौरान RCB ने सबसे बड़ा दांव इंग्लिश गेंदबाज़ रीस टॉप्ली (Reece Topley) पर खेला। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ को बैंगलोर ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब आगामी आईपीएल सीजन के लिए आरसीबी के पास 25 खिलाड़ियों की तगड़ी टीम है जिसके दम पर वह अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहेगी। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो मिलकर बैंगलोर की सबसे बेहतर टीम बना सकते हैं।

विराट और फाफ करेंगे ओपनिंग: आईपीएल के आगामी सीजन में पिछले साल की तरह विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी सलामी बल्लेबाज़ी करती नज़र आ सकती है। यह दोनों खिलाड़ी जहां एक तरफ टीम को तेज शुरुआत दिलवाने की कोशिश करेंगे, वहीं नंबर तीन पर रजत पाटिदार तोड़-फोड़ बल्लेबाज़ी करके टीम को मजबूती दे सकते हैं। टीम के पास फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक भी मौजूद हैं, जो अंतिम ओवर में चौके-छक्कों की बौछार करने की कला रखते हैं।

Trending


4 ऑलराउंडर हो सकते हैं प्लेइंग XI का हिस्सा: आरसीबी की कमजोरी उनकी गेंदबाजी रही है, लेकिन इस साल बैंगलोर के पास 4 ऑलराउंडर प्लेइंग XI में शामिल करके अपनी बॉलिंग को मजबूत करने का ऑप्शन होगा। कप्तान फाफ ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, और वानिन्दु हसरंगा को टीम में शामिल कर सकते हैं।

ये होगी पेसर की तिकड़ी: तेज गेंदबाज़ों के तौर पर फाफ के पास अनुभवी हर्षल पटेल, अग्रेसिव मोहम्मद सिराज और अपनी लाइन लेंथ से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले जोश हेजलवुड मौजूद हैं। बैंगलोर की टीम के पास बाएं हाथ के गेंदबाज़ भी मौजूद हैं। टीम प्लेइंग इलेवन में रीस टॉप्ली या डेविड विली को भी जोड़ सकती है, लेकिन इसके लिए हेजलुवड को बाहर बैठना होगा। जो शायद ही फाफ चाहेंगे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

RCB Best XI 2022: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, और मोहम्मद सिराज