रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा। क्रुणाल की इस पारी के दम पर बड़ौदा ने 400 से ज्यादा का विशाल स्कोर खड़ा किया। आईपीएल (IPL) 2026 से पहले उनका यह प्रदर्शन RCB के लिए अच्छी खबर है।
भारतीय ऑलराउंडर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बल्ले से जोरदार वापसी की है। बुधवार (31 दिसंबर) को राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड बी में खेले गए मुकाबले में क्रुणाल ने हैदराबाद के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और सिर्फ 63 गेंदों में नाबाद 109 रन ठोक दिए।
क्रुणाल पंड्या ने इस विस्फोटक पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया और मिडिल व डेथ ओवर्स में तेजी से रन बटोरते रहे। क्रुणाल एक मजबूत शुरुआत के बाद क्रीज पर आए और आख़िर तक टिके रहे, जिससे बड़ौदा ने 50 ओवर में 417 का विशाल स्कोर खड़ा किया।