विराट कोहली ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि 50 ओवर के क्रिकेट में उनकी क्लास और निरंतरता आज भी बरकरार है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज़ में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बनने के बाद, कोहली ने घरेलू क्रिकेट में भी उसी लय को जारी रखा। बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
ये मुकाबला बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया, जहां सुरक्षा कारणों से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। ऐसे में फैंस को विराट कोहली की बल्लेबाज़ी देखने के लिए आधिकारिक वीडियो और सोशल मीडिया क्लिप्स पर निर्भर रहना पड़ा। BCCI ने उनके प्रदर्शन की झलकियां तो साझा कीं लेकिन उनकी पारी का हाइलाइट वीडियो काफी लो क्वालिटी का था जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कई फैंस ने सवाल उठाए।
जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी एक वीडियो पोस्ट किया और हल्के-फुल्के अंदाज़ में उसकी क्वालिटी को लेकर मज़ाक किया। आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "420P वीडियो लेकिन 4K क्वालिटी वाली पारी। एक और दिन और एक और सेंचुरी।"
480P video.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 24, 2025
4K Quality Innings.
Another day. Another century for the Milestone Man.
pic.twitter.com/dnpT8zMuEP