IPL 2022: विराट कोहली का बल्ला उनसे रूठ चुका है फॉर्म ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए 9 मैचों में 16 की औसत और 119.63 के स्ट्राइक रेट से किंग कोहली ने महज 128 रन बनाए हैं। नंबर 3 पर भी खेला और ओपनिंग करके भी देखी लेकिन, विराट कोहली के बल्ले से रन की जगह केवल निराशा ही निकली।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए। विराट कोहली ने 10 गेंदों पर 9 रन बनाए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैच आउट हो गए। 20 साल के युवा क्रिकेटर रियान पराग ने उनका कैच पकड़ा था। वहीं कैच पकड़ने के बाद जिस तरह ने रियान पराग ने विकेट का जश्न मनाया वो देखने लायक था।
विराट कोहली का कैच पकड़ते ही रियान पराग अजीब तरह से डांस करते हुए नजर आए। रियान पराग की इस हरकत के बाद कुछ फैंस ने निराशा भी जताई। बहरहाल, कुछ भी हो वक्त बदलने में देर नहीं लगती है। हालात फिर से बदलेंगे, किंग कोहली फिर से रन बनाएंगे।