Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians, WPL Dream 11 Prediction
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसा करने में नाकाम रही है। RCB ने अब तक 7 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं।
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना किया है, वहीं RCB ने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में किसी ऑलराउंडर पर दांव खेलना सबसे अच्छा फैसला होगा। ऐसे में एलिसे पेरी या नेट साइवर ब्रंट पर दांव खेला जा सकता है। ब्रंट पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, लेकिन टूर्नामेंट में उनके आंकड़ें काफी बेहतर रहे हैं। ब्रंट ने 6 इनिंग में 187 रन और 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं एलिसे पेरी ने 7 इनिंग में 224 रन और 3 विकेट झटके हैं।

