IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है जिसके लिए अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है। गौरतलब है कि इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि यंग इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल (Jacob Bethell) आईपीएल टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट हो गए हैं और IPL में RCB के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। डेली मेल की ताजा रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि जैकब बेथेल जो कि साल 2025 में फरवरी के महीने के दौरान भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे, वो अब पूरी तरह फिट हैं और आरसीबी के लिए आईपीएल के आगामी टूर्नामेंट में उपलब्ध रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बेथेल बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण परेशान थे, जिस वज़ह से वो भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे।
मेगा ऑक्शन में इतने करोड़ में बिके थे जैकब बेथेल