Advertisement
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय टीम में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं : शेन वॉटसन

टखने और पिंडली की चोट के कारण अप्रैल महीने से टीम से बाहर चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन

Advertisement
Shane Watson
Shane Watson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 09:06 AM

सिडनी/ नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.) । टखने और पिंडली की चोट के कारण अप्रैल महीने से टीम से बाहर चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि वे राष्ट्रीय टीम में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। वॉटसन ने कहा कि वे महत्वपूर्ण तीसरे क्रम पर भी बल्लेबाजी करने को तैयार है, क्योंकि टीम से बाहर रहने से उनके खेल के प्रति नजरिए में बदलाव आया है। वॉटसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडीलेड ओवल में बुधवार को होने वाले ट्‍वेंटी-20 मैच में टीम में वापसी करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 09:06 AM

वॉटसन ने कहा कि मैं वापसी का एक मौका चाहता था और यदि उन्हें बल्लेबाजी में मेरी आवश्यकता है तो मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। मुझे क्रिकेट पसंद है और मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलना चाहता हूं।

Trending

उन्होंने कहा कि खेल से बाहर रहने के दौरान उन्होंने बल्लेबाजी तकनीक और फिटनेस सुधारने पर बहुत ध्यान दिया। मैं ब्रेक नहीं चाहता था, लेकिन मुझे इसका लाभ ही हुआ है। मैं इस ब्रेक के सकारात्मक बातों को लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement