हनुमा विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह, वजह आई सामनें
मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने टीम के पांच नियमित सदस्यों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने टीम के पांच नियमित सदस्यों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसके बाजजूद भी विहारी को टीम में जगह नहीं मिली।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विहारी को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने शुक्रवार (12 नवंबर) शाम को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। वह पहले चुनी गई इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं थे।
Trending
विहारी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था। इस मुकाबले के दौरान विहारी चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर के भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
UPDATE: @Hanumavihari has been added to the India 'A' squad for the South Africa tour. https://t.co/ISYgtlw1S1 pic.twitter.com/uy3UD1pCN5
— BCCI (@BCCI) November 12, 2021
सिडनी टेस्ट के बाद अभी तक विहारी ने 6 फर्स्ट क्लास पारियां खेली, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। खबरों के अनुसार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी लिए विहारी को इंडिया ए टीम के साथ भेजने का फैसला किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (वीसी), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविंद्र अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।