मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने टीम के पांच नियमित सदस्यों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसके बाजजूद भी विहारी को टीम में जगह नहीं मिली।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विहारी को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने शुक्रवार (12 नवंबर) शाम को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। वह पहले चुनी गई इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं थे।
विहारी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था। इस मुकाबले के दौरान विहारी चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर के भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
UPDATE: @Hanumavihari has been added to the India 'A' squad for the South Africa tour. https://t.co/ISYgtlw1S1 pic.twitter.com/uy3UD1pCN5
— BCCI (@BCCI) November 12, 2021