Advertisement
Advertisement
Advertisement

Record Alert: रविंद्र जडेजा के बाद टी-20 क्रिकेट में यह अनोखा कारनामा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने इरफान पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अब भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने के साथ-साथ 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। इरफान पठान फिलहाल श्रीलंका में चल रहे लंका प्रीमियर

Shubham Shah
By Shubham Shah December 10, 2020 • 19:38 PM
Irfan Pathan and Ravinder Jadeja
Irfan Pathan and Ravinder Jadeja (Google)
Advertisement

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अब भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने के साथ-साथ 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। इरफान पठान फिलहाल श्रीलंका में चल रहे लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स का हिस्सा है।

पठान ने यह कारनामा जाफना स्टालियंस के खिलाफ हुए मैच के दौरान किया जब उनके बल्ले से 19 गेंदों में 25 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी जमाए।

Trending


इरफान पठान से पहले भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ही सिर्फ यह कारनामा किया है। जडेजा ने एक तरफ जहां इस आकड़े को 227 मैचों में पूरा किया तो वहीं पठान ने यह कारनामा महज 180 मैचों में ही अपने नाम कर लिया है। 

अगर दोनों खिलाड़ियों की टी-20 करियर की बात करे तो पठान ने अभी तक अपने टी-20 करियर में कुल 180 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 2009 रनों के साथ-साथ गेंदबाजी में 173 विकेट भी दर्ज है। 

दूसरी तरफ जडेजा ने अभी तक अपने टी-20 करियर में कुल 252 मैच खेले है। इस दौरान जडेजा ने बल्लेबाजी में 2586 रन बनाए है तथा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 164 विकेट अपने नाम किया है।


Cricket Scorecard

Advertisement