आईपीएल डेब्यू पर चोटिल हुए रीस टॉप्ली, आरसीबी को लग सकता है बड़ा झटका
आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने तो शानदार शुरुआत की लेकिन उन्हें इस मैच के शुरुआती ओवरों में ही एक बड़ा झटका भी लग गया।
आईपीएल 2023 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रनों का स्कोर बनाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने जीत के लिए 172 रनों का टारगेट रखा। आरसीबी के लिए इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मैच के शुरुआती पलों में ही आरसीबी फैंस को एक झटका भी लग गया।
अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे रीस टॉप्ली ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन उनके दो ओवरों के बाद कुछ ऐसा हुआ कि वो दोबारा मैदान पर ही नहीं दिखे। दरअसल, आरसीबी के लिए कुछ रन बचाने की कोशिश में रीस टॉप्ली अपना कंधा चोटिल करवा बैठे। ये घटना मैच के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई। गेंदबाज कर्ण शर्मा ने तिलक वर्मा को गेंद डाली और उन्होंने फाइन लेग की ओर शॉट केल दिया।
Trending
टॉप्ली ने गेंद को रोकने के लिए तेजी दिखाई लेकिन इस दौरान वो अपने दाएं कंधे को चोटिल करवा बैठे। चोटिल होने के बाद वो तुरंत दर्द से कराह उठे और फिर आरसीबी के फिजियो को जल्दी से मैदान के अंदर आना पड़ा। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और उसके बाद वो मैदान में वापसी नहीं कर पाए। फिलहाल फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि टॉप्ली की चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वो अगले मैच में वापसी कर लें लेकिन फिलहाल उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
What a wicket man
— (@Prastweetzz01) April 2, 2023
Brilliant from Reece Topley #RCBvMI #IPL2023 #RoyalChallengersBangalore pic.twitter.com/pawwgZNZfx
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इस मैच की बात करें तो चोटिल होने से पहले टॉप्ली ने 2 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया था। टॉप्ली के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की और मुंबई इंडियंस की टीम को शुरू में ही बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, मुंबई के लिए बाद में तिलक वर्मा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली और उन्हें 171 के पास पहुंचाया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।