Advertisement

'ऋषभ पंत बोझ बनते जा रहे हैं, संजू सैमसन को लाना होगा'

ऋषभ पंत वाइट बॉल क्रिकेट में अब तक खुद की प्रतिभा के साथ इंसाफ नहीं कर सके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में भी बतौर सलामी बल्लेबाज वो रन बनाने में नाकाम रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for Reetinder Sodhi Says Bring Sanju Samson Rishabh Pant Is Liability
Cricket Image for Reetinder Sodhi Says Bring Sanju Samson Rishabh Pant Is Liability (Rishabh Pant and Sanju Samson)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 24, 2022 • 06:25 PM

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 इंटरनेशनल में अब एक बोझ बनते जा रहे हैं। रितेंदर सिंह सोढ़ी ने कहा कि चयनकर्ताओं के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को अब संजू सैमसन जैसे योग्य उम्मीदवारों को मौका देना चाहिए जो लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 24, 2022 • 06:25 PM

इंडिया न्यूज के साथ बातचीत के दौरान रितेंदर सिंह सोढ़ी ने कहा, 'वो (ऋषभ पंत) टीम इंडिया के लिए बोझ बनते जा रहे हैं। संजू सैमसन को ले आना चाहिए। आप विश्व कप या आईसीसी टूर्नामेंटों में हारने और बाहर निकलने का जोखिम नहीं उठा सकते। जब आप बहुत अधिक मौके देते हैं, तो समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। नए लोगों को अवसर प्रदान करने का समय आ गया है।'

Trending

सोढ़ी ने आगे कहा, 'यह तो समय ही बताएगा कि उन्हें कितने मौके मिलते हैं और कितना समय मिलता है। समय बीत रहा है और उसे वास्तव में कमर की पेटी बांध लेनी चाहिए। हर चीज की एक सीमा होती है। आप इतने लंबे समय तक एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते। यदि वह प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो आपको उसे बाहर का रास्ता दिखाना होगा।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं रोहित शर्मा को रिप्लेस, बन सकते हैं टेस्ट कप्तान

बता दें कि भले ही संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी गेम के लिए नहीं चुना गया था। पूरी सीरीज के दौरान संजू सैमसन बेंच को गर्म करते ही नजर आए थे। संजू सैमसन को लगातार इग्नोर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम मैनेजमेंट पर अपना गुस्सा निकाला था।

Advertisement

Advertisement