भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए वीज़ा संबंधित परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शोएब बशीर वीजा संबंधित देरी के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे और अब तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद को सोमवार, 12 फरवरी को राजकोट हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।
रेहान के पास भारत में सिंगल एंट्री वीजा था और इसीलिए उन्हें राजकोट हवाई अड्डे पर लगभग दो घंटे तक रोके रखा गया। इंग्लिश टीम तीसरे टेस्ट से पहले अबू धाबी में आराम करने के लिए गई थी और इस सीरीज से पहले भी पूरी टीम अबू धाबी में ही ट्रेनिंग करके भारत आई थी लेकिन जब दोबारा इंग्लिश टीम भारत आई तो राजकोट हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रेहान को रोक दिया।
हालांकि, 15 फरवरी से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम अबू धाबी से राजकोट पहुंच गई है। गलत वीजा रखने के कारण हुई इस दिक्कत का संज्ञान इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने लिया है और जल्द ही इसका समाधान भी निकल जाएगा। जो रूट, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, शोएब बशीर और जैक क्रॉली सहित इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी राजकोट पहुंचे। दोनों टीमें तीसरे टेस्ट से पहले कल अभ्यास करेंगी।
The English team travelled to Abu Dhabi after finishing the second Test at Visakhapatnam as there was a 10-day gap between the second and third match!#INDvENG #India #England #ECB #RehanAhmed pic.twitter.com/G3rHLgbEIc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 13, 2024