Rahul Dravid and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार T20I के लिए एक पूरी तरह से नया मैनेजमेंट नियुक्त करने का मन बना लिया है। भारत का ध्यान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एकदिवसीय वनडे वर्ल्ड कप की ओर है ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी 20 सेटअप पर नए सिरे से काम करना चाहता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी में रिप्लेस करेंगे वहीं टी20 सर्किट में राहुल द्रविड़ को भी रिप्लेस किया जाना है।
इनसाइड स्पोर्ट के हवाले से बीसीसीआई के एक टॉप ऑफिशियल ने कहा, 'हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ या किसी की क्षमता पर सवाल नहीं है। यह व्यस्त कार्यक्रम के मैनेजमेंट और विशेष कौशल को रखने का प्रश्न है। टी20 अब एक अलग खेल की तरह है। कैलेंडर बिजी होता है और नियमित कार्यक्रम होते हैं। हमें भी बदलाव को आत्मसात करने की जरूरत है। हां, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि भारत के पास जल्द ही एक नया टी20 कोचिंग सेटअप होगा।'
टॉप ऑफिशियल ने आगे कहा, 'ये कब तक होगा निश्चित नहीं हैं, लेकिन हम इस बात को लेकर पूरी तरह से सुनिश्चित हैं कि भारत को टी20 सेटअप के लिए एक नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है। जनवरी से पहले नए कप्तान और एक नए टी20 कोच की घोषणा होगी। लेकिन जैसा कि मैंने कहा अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है।'
Captain Rohit Sharma After The Loss #Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/Yq2adG6h1N
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 4, 2022