Advertisement

राहुल द्रविड़ पर गिरेगी गाज़,रोहित शर्मा की जाएगी टी20 कप्तानी और द वॉल का कोच पद

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अब तक टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं।

Advertisement
Cricket Image for Reports Rahul Dravid and Rohit Sharma can be sacked
Cricket Image for Reports Rahul Dravid and Rohit Sharma can be sacked (Rahul Dravid and Rohit Sharma)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 05, 2022 • 11:55 AM

Rahul Dravid and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार T20I के लिए एक पूरी तरह से नया मैनेजमेंट नियुक्त करने का मन बना लिया है। भारत का ध्यान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एकदिवसीय वनडे वर्ल्ड कप की ओर है ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी 20 सेटअप पर नए सिरे से काम करना चाहता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी में रिप्लेस करेंगे वहीं टी20 सर्किट में राहुल द्रविड़ को भी रिप्लेस किया जाना है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 05, 2022 • 11:55 AM

इनसाइड स्पोर्ट के हवाले से बीसीसीआई के एक टॉप ऑफिशियल ने कहा, 'हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ या किसी की क्षमता पर सवाल नहीं है। यह व्यस्त कार्यक्रम के मैनेजमेंट और विशेष कौशल को रखने का प्रश्न है। टी20 अब एक अलग खेल की तरह है। कैलेंडर बिजी होता है और नियमित कार्यक्रम होते हैं। हमें भी बदलाव को आत्मसात करने की जरूरत है। हां, मैं पुष्टि कर सकता हूं  कि भारत के पास जल्द ही एक नया टी20 कोचिंग सेटअप होगा।'

Trending

टॉप ऑफिशियल ने आगे कहा, 'ये कब तक होगा निश्चित नहीं हैं, लेकिन हम इस बात को लेकर पूरी तरह से सुनिश्चित हैं कि भारत को टी20 सेटअप के लिए एक नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है। जनवरी से पहले नए कप्तान और एक नए टी20 कोच की घोषणा होगी। लेकिन जैसा कि मैंने कहा अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है।'

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की परिभाषा- ' टीम को बचाएंगे भी हम और टीम को मारेंगे भी हम'

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली दस विकेट से हार के बाद टीम इंडिया की टी20 अप्रोच की काफी आलोचना हुई थी। फैंस रोहित शर्मा को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे जबकि कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए टीम इंडिया के नया सेटअप क्रिएट करने की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement