Advertisement

मोहम्‍मद आमिर के बाद इस पाकिस्‍तानी बॉलर ने भी लिया अलग फैसला, फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से लिया ब्रेक

13 सितंबर। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने सीमित ओवर के प्रारूप में अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को जारी एक बयान में रियाज के हवाले...

Advertisement
मोहम्‍मद आमिर के बाद इस पाकिस्‍तानी बॉलर ने भी लिया अलग फैसला, फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से लिया ब्रेक
मोहम्‍मद आमिर के बाद इस पाकिस्‍तानी बॉलर ने भी लिया अलग फैसला, फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से लिया ब्रेक (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 13, 2019 • 01:57 PM

13 सितंबर। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने सीमित ओवर के प्रारूप में अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को जारी एक बयान में रियाज के हवाले से बताया, "रेड बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षो के मेरे प्रदर्शन को देखते हुए और आगामी सीमित ओवरों के क्रिकेट की समीक्षा करने के बाद, मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से समय से ब्रेक लेने का फैसला किया है।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 13, 2019 • 01:57 PM

रियाज अब पाकिस्तान की प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लेंगे। रियाज ने यह कहा कि वह रेड बॉल क्रिकेट में तभी वापस करेंगे जब उन्हें यकीन हो जाएगा कि वह इस प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

Trending

रियाज ने कहा, "इस अवधि के दौरान मैं 50 ओवर एवं टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देना चाहूंगा और खेल के लंबे संस्करण के लिए अपनी फिटनेस का आकलन करना जारी रखूंगा। एक स्तर पर जब मुझे लगेगा कि मैं न केवल वापसी कर सकता हूं बल्कि रेड बॉल से भी दमदार प्रदर्शन कर सकता हूं तब मैं खुद को उपलब्ध कराऊंगा।"

उन्होंने आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था। रियाज ने 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उन्होंने 27 मैचों में कुल 83 विकेट लिए हैं।

Advertisement

TAGS wahab riaz
Advertisement