Only Test: रिचर्ड नगरवा ने आयरलैंड की जीत की उम्मीद को दिया झटका,टेस्ट में जिम्बाब्वे की कराई धमाकेद (Image Source: Twitter)
Ireland vs Zimbabwe: आयरलैंड ने बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। जीत के लिए मेजबान आयरलैंड को अभी 125 रन की जरूरत है, वहीं जिम्बाब्वे को 5 विकेट चटकाने हैं। दिल के खिल का अंत होने पर लॉरकन टकर (9) और एंडी मैकब्राइन (4) नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में आयरलैंड की शुरूआत बहुत खराब रही और पीटर मूर, कर्टिस कैम्फर और हैरी टैक्टर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 4 रन और पॉल स्टर्लिंग 10 रन बनाकर आउट हुए।
जिम्बाब्वे के लिए दूसरी पारी में रिचर्ड नगरवा ने 4 विकेट और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1 विकेट हासिल किया है।