WATCH: श्रेयस के आउट होते ही भड़क उठे रिकी पोंटिंग, दौड़ते हुए पहुंचे ड्रेसिंग रूम और फिर अय्यर से की बात
आरसीबी के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब की बल्लेबाजी बुरी तरह से धराशायी हो गई। इस मैच में जब पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर आउट हुए तब कोच रिकी पोंटिंग की हालत भी देखने लायक थी।

Ricky Ponting Reaction after Shreyas Iyer Wicket: मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 8 विकेट से हराकर अपने चौथे आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में पंजाब की बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई औऱ पूरी टीम महज़ 101 रन पर सिमट गई। इसके बाद आरसीबी ने इस मामूली लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस मैच में हार के बाद पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही जोश हेज़लवुड की गेंद पर अय्यर आउट होते हैं, वैसे ही कोच रिकी पोंटिंग डगआउट से उठकर निराशा में ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं और अय्यर के ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही उनके साथ बात करते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Belt treatment needed for all players
— yuvansh (@Sammyy41) May 29, 2025
Do the needful Ricky Ponting pic.twitter.com/NdR0F9FGnh
अब आरसीबी की टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई है, जबकि पंजाब को 1 जून को क्वालिफायर-2 में दोबारा मैदान में उतरना होगा, जहां उनका मुकाबला एलिमिनेटर के विजेता से होगा। ऐसे में पंजाब की टीम चाहेगी कि जो गलतियां उन्होंने पहले क्वालिफायर में की, उसे वो दूसरे क्वालिफायर में ना दोहराएं।
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) May 29, 2025
वहीं, आरसीबी के खिलाफ करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि टीम से बड़ी गलती हो गई, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अय्यर ने कहा कि अभी जंग खत्म नहीं हुई है और अगली चुनौती के लिए टीम को खुद को संभालना होगा। उन्होंने बल्लेबाज़ी पर खास फोकस करने की बात कही। अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंशन में बात करते हुए कहा, "ये दिन भूलने का नहीं है, बल्कि सोचने का है कि कहां गलती हुई। हम लगातार विकेट खोते गए। हमने प्लानिंग तो अच्छी की थी लेकिन उसे मैदान पर उतार नहीं सके।"
Also Read: LIVE Cricket Score
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि गेंदबाज़ों को दोष देना गलत होगा क्योंकि इतने छोटे स्कोर का बचाव करना मुश्किल था। अय्यर ने माना कि बल्लेबाज़ी ही टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही और अब इसी पर काम करना होगा। हालांकि अय्यर का आत्मविश्वास बरकरार है। उन्होंने कहा, “हमने ये मुकाबला जरूर हारा है लेकिन टूर्नामेंट की जंग अभी खत्म नहीं हुई है। हमें अगली बार बेहतर तैयारी के साथ उतरना होगा।”