जानी-मानी टीवी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक (Ridhima pathak) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रिद्धिमा आए दिन अपने ट्वीट या पोस्ट के जरिए चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर रिद्धिमा का एक ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है। रिद्धिमा ने ट्वीट कर सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है।
रिद्धिमा ने CSK और SRH के मैच के बाद ट्वीट कर लिखा, ' आज मैंने पिज्जा ऑर्डर किया था। जब मैं पिज्जा लेकर डिलीवरी करने वाले लड़को को टिप दे रही थी तब उसने मुझसे कहा, मैम बस स्कोर बता दो और दुआ करो की एम एस धोनी जीत जाए पैसे नहीं चाहिए।' रिद्धिमा ने आगे लिखा, 'एम एस धोनी केवल एक खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।'
Called for pizza today, while I was tipping the delivery man he said, "ma'am bas score bata do aur dua karo dhoni jeet jaye paise nahin chahiye"@msdhoni you are not just a player! You are a sentiment.
— RIDHIMA PATHAK (@PathakRidhima) October 13, 2020
Congratulations @ChennaiIPL #Dream11 #IPL2020 #CSKvsSRH
बास्केटबॉल एंकर भी रह चुकी हैं रिद्धिमा पाठक: टीवी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक भारत की इकलौती फीमेल एंकर हैं जो क्रिकेट से पहले बास्केटबॉल की भी एंकर रह चुकी हैं। रिद्धिमा पाठक ने 2019 में इंग्लैंड में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को भी कवर किया था। रिद्धिमा पाठक के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं वहीं ट्वीटर पर भी उनके 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।