Ridhima pathak
क्या बांग्लादेश ने इंडियन प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक को BPL से निकाला? रिद्धिमा ने खुद तोड़ी मामले पर चुप्पी
भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल खेल संबंध और खराब होते दिख रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने चल रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के होस्टिंग पैनल से भारतीय प्रेजेंटर रिधिमा पाठक को हटा दिया है। इस घटना को दोनों देशों के बीच बढ़ते डिप्लोमैटिक और खेल तनाव का एक और नतीजा माना जा रहा है। हालांकि, पाठक ने इन दावों से इनकार किया है और साफ किया है कि उन्होंने मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए खुद ही टी-20 लीग से हटने का फैसला किया।
रिद्धिमा पाठक दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में होस्टिंग करती हुई नजर आती हैं और इस बार वो बीपीएल का भी हिस्सा थीं लेकिन दोनों देशों के खराब संबंधों के कारण उन्होंने खुद ही इस लीग से बाहर होने का फैसला कर लिया। पाठक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए ये साफ किया कि उन्होंने खुद लीग से बाहर होने का फैसला किया है।
Related Cricket News on Ridhima pathak
-
CSK की जीत पर एंकर रिद्धिमा पाठक ने किया ट्वीट, कहा- 'पिज्जा डिलीवरी बॉय ने बोला पैसे नहीं…
जानी-मानी टीवी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक (Ridhima pathak) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रिद्धिमा आए दिन अपने ट्वीट या पोस्ट के जरिए चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर रिद्धिमा ...