भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल खेल संबंध और खराब होते दिख रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने चल रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के होस्टिंग पैनल से भारतीय प्रेजेंटर रिधिमा पाठक को हटा दिया है। इस घटना को दोनों देशों के बीच बढ़ते डिप्लोमैटिक और खेल तनाव का एक और नतीजा माना जा रहा है। हालांकि, पाठक ने इन दावों से इनकार किया है और साफ किया है कि उन्होंने मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए खुद ही टी-20 लीग से हटने का फैसला किया।
रिद्धिमा पाठक दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में होस्टिंग करती हुई नजर आती हैं और इस बार वो बीपीएल का भी हिस्सा थीं लेकिन दोनों देशों के खराब संबंधों के कारण उन्होंने खुद ही इस लीग से बाहर होने का फैसला कर लिया। पाठक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए ये साफ किया कि उन्होंने खुद लीग से बाहर होने का फैसला किया है।
उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ घंटों में, ऐसी बातें चल रही हैं कि मुझे BPL से 'हटा दिया गया' है। ये सच नहीं है। मैंने खुद ये फैसला लिया है। मेरे लिए, मेरा देश हमेशा पहले आता है। और मैं क्रिकेट के खेल को किसी भी एक असाइनमेंट से कहीं ज़्यादा अहमियत देती हूं। मुझे सालों तक इस खेल की ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ सेवा करने का मौका मिला है। ये नहीं बदलेगा। मैं ईमानदारी, साफगोई और खेल भावना के लिए खड़ी रहूंगी। सपोर्ट के लिए संपर्क करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। आपके मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। क्रिकेट सच्चाई का हकदार है। बस। मेरी तरफ से और कोई कमेंट नहीं।"