इंग्लैंड की इस जोड़ी ने तोड़ा गांगुली-द्रविड़ का 17 साल पुराना रिकॉर्ड
7 जून, नई दिल्ली। इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन वन डे कप में नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज मिशेल लंब और रिकी वेसेल्स की जोड़ी ने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। नॉर्थम्प्टनशर के खिलाफ
7 जून, नई दिल्ली। इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन वन डे कप में नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज मिशेल लंब और रिकी वेसेल्स की जोड़ी ने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नॉर्थम्प्टनशर के खिलाफ हुए इस लिस्ट ए मुकाबले में लंब और वेसेल्स ने मिलकर 39.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 342 रन की पार्टनरशिप की। जिसके चलते उन्होंने इंग्लैंड में पहले विकेट के लिए सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के पार्टरनशिप के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। गांगुली और द्रविड़ ने 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 318 रनों पार्टनरशिप की थी।
Trending
नॉटिंघमशायर के लिए मिशेल लंब ने 150 गेंदों 184 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं वेसेल्स ने 14 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 97 गेंद पर 146 रन बनाए।
यही नही इस मुकाबले में एक और नया रिकॉर्ड बना। लंब और वेसेल्स के शतक की बदौलत नॉटिंघमशायर ने निर्धारित 50 ओर में 8 विकेट के नुकसान पर 445 रन बनाए। जो एक लिस्ट-ए मुकाबले में यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है । लिस्ट ए मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सरे के नाम दर्ज है। सरे ने 2007 में ओवल में चार विकेट पर 496 रन बनाए थे।