रविवार(21 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2025 के भारत-पाक मुकाबले में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली थी। हालांकि बीच में आकर टीम इंडिया का एक खिलाड़ी सिचुएशन को संभालता दिखा। पूरा वाकया कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से तीखी नोकझोंक हो गई। इस बीच गिल गुस्से में रऊफ की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन रिंकू सिंह ने तुरंत उन्हें रोककर बड़ा विवाद टलने से बचा लिया।
यह घटना पांचवें ओवर में हुई जब गिल ने रऊफ की गेंद पर शानदार पुल शॉट खेला। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई। अभिषेक शर्मा भी नॉन-स्ट्राइकर एंड से इसमें शामिल हो गए। मामला इतना बढ़ा कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। हालांकि ब्रॉडकास्ट कैमरों ने पूरा वाकया नहीं दिखाया, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखा कि रिंकू सिंह ने गुस्से में भड़के गिल को पीछे खींचा।