WATCH: कैसे मारा 100 मीटर लंबा छक्का ? रिंकू सिंह ने बता दिया सीक्रेट
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 मैच में 20 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। चौथे मैच में टीम की जीत में रिंकू सिंह ने अहम योगदान दिया।
भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज पर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 20 रन से जीत लिया।
टीम इंडिया की इस जीत में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अहम भूमिका निभाई। रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 46 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे। इस दौरान रिंकू के बल्ले से 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। इन दो छक्कों में से एक छक्का तो 100 मीटर लंबा था और मैच के बाद रिंकू से पूछा भी गया कि आखिर उन्होंने इतना लंबा छक्का मारने की ताकत कहां से जुटाई।
Trending