रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज़ यश दयाल के आखिरी ओवर में एक के बाद एक लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम केकेआर को जीत दिलवाई। अपनी विस्फोटक इनिंग के बाद अब रिंकू सिंह सुर्खियों में आ चुके हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर रिंकू किस खिलाड़ी को फॉलो करते हैं। अगर आप भी उन्हीं क्रिकेट फैंस में से एक हैं तो आपको बता दें कि रिंकू के पंसदीदा खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना हैं।
जी हां, सुरेश रैना रिंकू सिंह के पंसदीदा खिलाड़ी हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक इंटरव्यू में अपने पंसदीदा खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया। रिंकू बोले, 'हर किसी की तरफ मेरा भी भारत के लिए खेलने का सपना है, लेकिन इस समय मैं आईपीएल पर फोक्स कर रहा हूं। मैं केकेआर के लिए प्रदर्शन करना चाहता हूं और उन्हें मैच जीतने में मदद करना चाहता हूं। सुरेश रैना मेरे आइडल हैं, मैं उन्हें काफी फॉलो करता हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'सुरेश रैना काफी अच्छे फील्डर हैं और वह भी लोअर ऑर्डर मैं बैटिंग किया करते थे जैसा कि मैं भी करता हूं।' बता दें केकेआर का यह खिलाड़ी काफी संघर्ष करके बड़े मंच तक पहुंचा है। अपनी आतिशी पारी के बाद रिंकू ने एक दिल जीत लेने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता ने काफी संघर्ष किया है। मैं एक किसान परिवार से आता हूं। आज मैंने जो भी गेंद ग्राउंड के बाहर मारी वो सब मैं उन लोगों को समर्पित करता हूं जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान किया।
Rinku Singh pic.twitter.com/ju7Sfi1Nvs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 9, 2023