बॉलर की गलती और सज़ा कैप्टन को क्यों? बैन के बाद ऋषभ पंत ने निकाला अपना गुस्सा (Image Source: Google)
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 47 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखा है। दिल्ली के लिए इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत बैन के चलते नहीं खेले जिसके चलते अक्षर पटेल ने कप्तानी की।
पंत पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना भी लगाया गया और एक मैच का बैन भी लगाया गया जिसके चलते वो आरसीबी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए। इस बैन से पंत काफी नाराज दिखे और उन्होंन इस बैन के खिलाफ अपील भी की लेकिन बीसीसीआई के कठोर नियमों के चलते उनके बैन को वापस नहीं लिया गया।