Rishabh Pant Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां रविवार, 15 दिसंबर (मुकाबले के दूसरे दिन) को भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया। दरअसल, यहां उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर उस्मान ख्वाजा का कैच पकड़ा जिसके हाथ ही अब उनके नाम टेस्ट में 150 डिसमिसल हो गए हैं। यानी उन्होंने विकेट के पीछे 150 शिकार पूरे कर लिये हैं।
ऐसा करने वाले बने सिर्फ तीसरे भारतीय विकेटकीपर
ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट में उस्मान ख्वाजा का विकेट के पीछे कैच पकड़कर 41 टेस्ट की 80 इनिंग में अपने 150 डिसमिसल पूरे किये हैं और ऐसा करने वाले वो भारत के सिर्फ तीसरे विकेटकीपर हैं। इसी के साथ उन्होंने भारत के महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत के अलावा सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (90 टेस्ट मैचों की 166 इनिंग में 294 डिसमिसल) और सैयद किरमानी (88 टेस्ट मैचों की 151 इनिंग में 198 डिसमिसल) ही टेस्ट में भारत के लिए ये कारनामा कर पाए हैं।