Advertisement

VIDEO: लप्पा मारकर आउट हुए ऋषभ पंत, ग्लेन फिलिप्स ने उड़ा दी गिल्लियां

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी मेें ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाज़ ग्लेन फिलिप्स ने उनका काम तमाम कर दिया।

Advertisement
VIDEO: लप्पा मारकर आउट हुए ऋषभ पंत, ग्लेन फिलिप्स ने उड़ा दी गिल्लियां
VIDEO: लप्पा मारकर आउट हुए ऋषभ पंत, ग्लेन फिलिप्स ने उड़ा दी गिल्लियां (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 25, 2024 • 01:21 PM

Rishabh Pant Wicket: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहली इनिंग में सिर्फ 156  रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने मेजबानों पर पहली इनिंग के बाद 103 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 25, 2024 • 01:21 PM

दूसरे दिन भारतीय फैंस को अपने बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थी लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने परिस्थितियों के अनुकूल खेलने की बजाय बड़े शॉट खेलने की कोशिश की और अपने विकेट गंवाए। इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल रहा जो बहुत ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए।पंत पार्ट टाइम गेंदबाज़ ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर बोल्ड हुए।

Trending

पंत ने आउट होने से पहले 19 गेंदों पर 18 रन बनाए। 31वें ओवर में फिलिप्स ने मिडिल और ऑफ पर एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी। ऋषभ पंत ने इस गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की और बोल्ड हो गए। ये न्यूजीलैंड के लिए एक महत्वपूर्ण विकेट था, क्योंकि पिछले मैच में ऋषभ पंत ने सरफराज खान के साथ शानदार साझेदारी करके भारत को शर्मनाक हार से बचाया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, पुणे टेस्ट के दूसरे दिन बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरसे। उन्होंने महज़ 19.3 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी और शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि ये सेंटनर का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Advertisement

Advertisement