Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट (ENG vs IND 1st Test) में शानदार प्रदर्शन करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। गौरतलब है कि इस मैच में उन्होंने टीम इंडिया के लिए दोनों ही इनिंग में सेंचुरी ठोकी, हालांकि इसके बावजूद वो विराट कोहली (Virat Kohli) की एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए पूरे 3 कैच पकड़े जिसके बाद अब वो इंग्लैंड में बतौर भारतीय विकेटकीपर टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वाधिक डिसमिसल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऋषभ पंत ने 19 टेस्ट इनिंग में 37 डिसमिसल करते हुए ये कारनामा किया है। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा जिनके नाम 19 टेस्ट इनिंग में 36 डिसमिसल दर्ज हैं।
Most dismissals for Indian Wicketkeeper in England in Test
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 24, 2025
37* - Rishabh Pant (19 Inns)
36 - Ms Dhoni (19 Inns)
24 - Kiran More (12 Inns)
19 - Rahul Dravid (22 Inns)
18 - Farokh Engineer (15 Inns)
18 - KL Rahul (18 Inns) pic.twitter.com/oN2oIXVXUG