ऋषभ पंत के कार एक्सिडेंट ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को एक सदमा पहुंचाने का काम किया है। हालांकि, अच्छी खबर ये है कि ऋषभ पंत की सर्जरी सफलतापूर्व हो चुकी है और वो धीरे-धीरे रिकवरी शुरू कर रहे हैं। पंत के एक्सिडेंट का ये भी मतलब है कि वो आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाएंगे लेकिन इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने एक ऐसा बयान दिया है जो पंत के फैंस को सुकून देगा।
भले ही पंत आईपीएल से बाहर हो गए हों और वो आगामी सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे लेकिन कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि अगर वो शारीरिक रूप से खेलने के लिए फिट नहीं हैं तो ठीक है लेकिन वो चाहते हैं कि भारतीय विकेटकीपर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान डगआउट में उनके बगल में बैठे। ऐसे में आपको पंत आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में दिख सकते हैं।
आईसीसी रिव्यू पर बातचीत के दौरान पोंटिंग ने कहा, "आप उन लोगों की (पंत जैसे खिलाड़ियों की) जगह नहीं ले सकते, ये बहुत साफ है। ऐसे खिलाड़ी पेड़ों पर नहीं उगते हैं, ये खिलाड़ी ऐसे ही होते हैं। हमें उनकी रिप्लेसमेंट के बारे में देखना होगा और हम पहले से ही इस बारे में देख रहे हैं। टीम में एक विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह है और खोज जारी है।"