Rishabh Pant Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) बुधवार, 02 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धमाल मचाकर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ऋषभ पंत अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिर्फ 29 रन भी बना लेते हैं तो वो ऐसा करते हुए एजबेस्टन के मैदान पर अपने 232 रन पूरे करे लेंगे और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बतौर भारतीय इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
फिलहाल ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं जिन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 4 इनिंग खेलते हुए 231 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर मौजूद हैं, जिनके नाम 6 पारियों में 216 रन दर्ज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद यहां तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं जिन्होंने सिर्फ 2 इनिंग में एजबेस्टन में 203 रन जड़ने का कारनामा किया।
India's Next Test in Birmingham
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 30, 2025
Most Test Runs by Indians in Birmingham:
231 – Virat Kohli (4 Inns)
216 – Sunil Gavaskar (6 Inns)
203* – Rishabh Pant (2 Inns)
187 – Sachin Tendulkar (4 Inns)
182 – Gundappa Viswanath (4 Inns)
151 – MS Dhoni (2 Inns)
Pant played 1 Test at… pic.twitter.com/zdB9CtpbB0