Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते गुरुवार, 10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान (ENG vs IND 3rd Test) पर शानदार विकेटकीपिंग करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी विकेटकीपिंग से धमाल मचाकर कामरान अकरम (Kamran Akmal) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले दिन ऋषभ पंत ने नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर विकेट के पीछे बेन डकेट और जैक क्रॉली का कैच पकड़कर टीम इंडिया को सफलता दिलाई।
गौरतलब है कि इसी के साथ अब ऋषभ पंत बतौर एशियाई विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 22 इनिंग में 40 विकेट पकड़कर ये कारनामा किया और पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकरम का ये खास रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि कामरान अकरम ने इंग्लैंड की जमीन पर 16 टेस्ट इनिंग में 39 कैच पकड़े थे जो कि अब इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं।
HISTORY BY RISHABH PANT
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 10, 2025
Most Test catches by Asian in England:
40* - Rishabh Pant (22 Inns)
39 - Kamran Akmal (16 Inns)
36 - MS Dhoni (19 Inns)
35 - Wasim Bari (26 Inns)
25 - Sarfaraz Ahmed (11 Inns) pic.twitter.com/2gCvCfW6xo