ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, एमएस धोनी को भी छोड़ा पिछे, ऐतिहासिक पारी से रिकॉर्ड्स की लगाई झ (Image Source: Google)
Rishabh Pant Reords: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर 178 गेंदों में 134 रन की लाजवाब पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जमाए। शुभमन गिल के साथ 209 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के साथ-साथ पंत ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
एमएस धोनी का रिकॉर्ड टूटा
ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। पंत के नाम अब 7 टेस्ट शतक हो गए हैं जबकि एमएस धोनी के नाम 6 शतक थे। धोनी ने ये रिकॉर्ड 90 टेस्ट में बनाया था जबकि पंत ने सिर्फ 44 टेस्ट में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली।
ऋषभ पंत के टेस्ट शतक:
- 114 vs इंग्लैंड, द ओवल (2018)
- 159* vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी (2019)
- 101 vs इंग्लैंड, अहमदाबाद (2021)
- 100* vs साउथ अफ्रीका, केप टाउन (2022)
- 146 vs इंग्लैंड, बर्मिंघम (2022)
- 109 vs बांग्लादेश, चेन्नई (2024)
- 134 vs इंग्लैंड, लीड्स (2025)