Cricket Image for Rishabh Pant Deepak Hooda Axar Patel Can Replace Dinesh Karthik (Dinesh Karthik (Image Source: Google))
दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 के स्कवॉड में टीम इंडिया में शामिल हैं। दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में बतौर फिनिशर खेल रहे हैं। डीके नंबर 6 या 7 पर बैटिंग करते हुए नजर आते हैं। दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से फीका रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को बतौर फिनिशर नंबर 7 पर खिलाने के बारे में विचार कर सकता है।
ऋषभ पंत: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस करने के लिए सबसे प्रबल दावेदार मालूम पड़ते हैं। दिनेश कार्तिक की जगह अगर रोहित शर्मा नंबर 7 पर ऋषभ पंत को फिनिशर का रोल देते हैं तो फिर पंत इस नंबर पर बैटिंग करते हुए ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं।

