'स्टेडियम में शोर और स्क्रीन पर टाइमर...' मिचेल मार्श के कहने पर भी इस वजह से समय पर DRS नहीं ले पाए (Rishabh Pant)
IPL 2024 का 16वां मुकाबला बीते बुधवार (3 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया था। इस मैच में KKR की टीम ने सुनील नारायण की तूफानी 85 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 272 रन ठोके और कैपिटल्स को 106 रनों से हरा दिया। लेकिन क्या आपको पता है इस मुकाबले के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी थी जब सुनील नारायण सस्ते में आउट होने वाले थे, लेकिन यहां ऋषभ पंत ने समय पर DRS नहीं मांगा और नारायण बच गए।
ऋषभ पंत ने समय पर नहीं लिया था DRS
दरअसल, ये घटना केकेआर की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। इशांत शर्मा के ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नारायण के बैट का किनारा लगा था जिसके बाद विकेटकीपर पंत ने गेंद को लपक लिया था।