एशिया कप के सुपर-4 में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ और इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से पहले ऋषभ पंत को तरजीह दी। हालांकि, पंत ने एक बार फिर से कप्तान रोहित और करोड़ों फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई ऐसे में भारतीय मिडल ऑर्डर से अच्छी बल्लेबाज़ी की उम्मीद थी।
मगर पंत एक बार फिर से टी-20 में फ्लॉप साबित हुए। पंत शादाब खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे लेकिन उनकी ये हीरोगिरी यहां पर नहीं चली और आसिफ अली ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। आउट होने से पहले पंत ने 12 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए और उनके इस फ्लॉप शो के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
पंत पिछले काफी समय से टी-20 फॉर्मैट में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं और ऐसे में दिनेश कार्तिक से पहले उन्हें तरजीह दिए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, एशिया कप में अभी काफी मुकाबले बचे हैं ऐसे में पंत फैंस की रडार पर होंगे और उन पर टी-20 में भी खुद को साबित करने का दबाव होगा।
— Bleh (@rishabh2209420) September 4, 2022