साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड-ओवर्स सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम तैयारियों में जुटी थी, लेकिन ऑफिशियल फोटोशूट के दौरान माहौल पूरी तरह हल्का-फुल्का देखने को मिला। टीम द्वारा साझा किए गए एक मज़ेदार वीडियो में ऋषभ पंत फोटोग्राफर के निर्देश पर शरारती अंदाज़ में मुस्कुराते नज़र आए। पंत की इस मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उनसे पोज़ देने का कहा गया, तो उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में तुरंत जवाब दिया, “अरे भाई, अभी सोकर उठ के आया हूं।” उनकी ये लाइन सुनकर पूरे स्टूडियो में हंसी छूट गई और क्लिप सोशल मीडिया पर आते ही फैंस भी खिलखिला उठे। ये छोटा-सा मज़ाक ऐसे समय में आया है जब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में मिली निराशाजनक हार से उबरने की कोशिश कर रही है।
30 नवंबर को शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ भारतीय टीम के लिए एक नया मौका लेकर आ रही है और टीम इंडिया अपनी गलतियों को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम के वाइस-कैप्टन के रूप में पंत इस बार सफेद गेंद क्रिकेट में बड़ा योगदान देने की जिम्मेदारी निभाएंगे।