Rishabh Pant Chance To Break Budhi Kunderan Record: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के पास अगले टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वह एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो पिछले छह दशकों से कायम है। मौजूदा फॉर्म और टीम में उनकी भूमिका को देखते हुए फैंस की नजरें उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी। अगर पंत ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले अगले टेस्ट में कमाल दिखाया, तो उनका नाम भारतीय टेस्ट इतिहास में खास दर्ज हो सकता है।
ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी किसी धमाके से कम नहीं रही। इंग्लैंड के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में वो अब तक तीन मैचों में 425 रन ठोक चुके हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। बल्लेबाज़ी क्रम में पांचवें नंबर पर खेलने वाले इस विकेटकीपर ने हेडिंग्ले टेस्ट में 134 और 118 की पारियां खेलकर सभी को प्रभावित किया।
पंत फिलहाल इस सीरीज़ में भारत के उपकप्तान हैं और रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अगले दो टेस्ट मैनचेस्टर और ओवल में खेले जाएंगे, और अगर वो 23 जुलाई से खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट में 101 रन और बना लेते हैं तो 1964 में बुधी कुंदरन द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए 525 रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।