ENG vs IND Test: भारतीय टीम जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है जहां वो 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। आपको बता दें कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड (Indian Test Team) में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं और इसी बीच टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब BCCI टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन दोनों ही बदलने पर विचार कर रही है।
जी हां, ऐसा ही है। ताजा खबरों के अनुसार जसप्रीत बुमराह जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के वाइस कैप्टन थे, उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया जाएगा।
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह बुरी तरह चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो अगले तीन महीने तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। इस दौरान बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के कुछ शुरुआती मैच मिस किए थे। उनकी जगह टीम के नए उपकप्तान विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चुने जा सकते हैं।
Team India's Likely Leaders In Test Cricket!#ShubmanGill #Test #IndianCricket #TeamIndia #RishabhPant pic.twitter.com/1skwsngqMI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 11, 2025