दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम के स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत ना बल्ले से कुछ कर पाए और ना ही टॉस जीत पाए। बेंगलुरू में जब ऋषभ पंत पांचवें और आखिरी टी-20 मैच के लिए टॉस करने पहुंचे तो फैंस को उम्मीद थी कि कम से कम वो सीरीज में एक बार तो टॉस जीतेंगे लेकिन इस बार भी वो टॉस हार गए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांचवां टॉस हारने के बाद ऋषभ पंत को खुद भी यकीन नहीं हुआ जिसके चलते वो अपनी बदकिस्मती पर हंसते हुए दिखे। टॉस हारकर जब पंत साइड पर हंस रहे थे तो उन्होंने अफ्रीकी कप्तान महाराज की पीठ थपथपाई। इसके साथ ही मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भी पंत के मज़े ले लिए। उनका हंसते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी कई तरह के कमेंट्स करके ऋषभ पंत को ट्रोल कर रहे हैं।
इस मैच की बात करें तो बावुमा चोट के कारण पांचवें टी20 से बाहर हो गए हैं और रविवार को टॉस के दौरान उनकी जगह ऑफ स्पिनर केशव महाराज ने ले ली। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक बारिश के चलते खेल रुका हुआ है औऱ अगर ये मैच बारिश के चलते पूरा ना हुआ तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर होगी क्योंकि सीरीज भी 2-2 से बराबर है।
He can't believe it! pic.twitter.com/Ta3sNBXN4L
— cricket fan (@cricketfanvideo) June 19, 2022