Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक बार फिर मैदान पर लौटने की तैयारी में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी चोट के बाद वह फिल्हाल क्रिकेट से दूर हैं और एशिया कप में भी नहीं खेल पाए। अब उनकी रिकवरी को लेकर अच्छी खबर आई है और उम्मीद जताई जा रही है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। फैंस भी पंत की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था। दरअसल, पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और इसी दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें छह हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहना पड़ा। इसी वजह से वह एशिया कप 2025 का हिस्सा भी नहीं बन पाए।
हालांकि, अब पंत की रिकवरी को लेकर सकारात्मक खबर आई है। शुरुआत में आशंका जताई जा रही थी कि उनकी सर्जरी करनी पड़ सकती है, लेकिन मेडिकल टीम ने रीहैब को ही सही विकल्प माना। रेवस्पोर्ट्ज़ की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत अगले हफ्ते, यानी वेस्टइंडीज़ सीरीज से पहले चोट से रीहैब होने के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से जुड़ेंगे।
Breaking: Rishabh Pant will join the Centre of Excellence next week to start rehab following the toe fracture he sustained during the Manchester Test.
— RevSportz Global (RevSportzGlobal) September 13, 2025
rohitjuglanishabhPant pic.twitter.com/ISIbFBk3vY