वेस्टइंडीज को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी-20 में भी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ ही वो वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी हार गए। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन कैरेबियाई टीम सिर्फ 132 रनों पर ही ढेर हो गई औऱ 59 रन से ये मुकाबला और सीरीज हार गई।
इस मैच में टीम इंडिया के लिए वैसे तो कई हीरो रहे लेकिन ऋषभ पंत पूरे मैच में छाए रहे। पहले बल्ले से उन्होंने 31 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी और बाद में शानदार विकेटकीपिंग से भी फैंस का मनोरंजन किया। हालांकि, बैटिंग के दौरान उनके द्वारा खेला गया एक शॉट इस मैच में हाइलाइट रहा।
पंत को पहले भी कई अजीबोगरीब शॉट खेलते हुए देखा जा चुका है लेकिन ये शॉट शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। एक हाथ से छक्के लगाने और गिरकर स्वीप-पुल लगाने के बाद, उन्होंने अपने तरकश से एक नया शॉट निकाला। सामने गेंदबाज़ थे ओबेड मैकॉय जिन्होंने गेंद को वाइड से भी बाहर डाला और यकीन मानिए और कोई बल्लेबाज़ होता तो गेंद को छोड़ देता लेकिन पंत ने ऐसा नहीं किया।