आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी है जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खूब फायदा मिला है। उन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 99 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके बाद अब वो टेस्ट रैंकिंग्स में विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। ऋषभ पंत ताजा टेस्ट रैंकिंग्स के अनुसार 745 रैटिंग पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर हैं। वहीं बात करें अगर विराट कोहली की तो उन्हें एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वो 720 रैटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर खिसक गए हैं। गौरतलब है कि टॉप-5 में सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज़ मौजूदा है जो कि टीम इंडिया के यंग ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल हैं।
यशस्वी 780 रैटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग्स में चौथे पायदान पर हैं। उनके ऊपर सिर्फ जो रूट (911 पॉइंट्स), केन विलियमसन (821 पॉइंट्स), और हैरी ब्रूक (803) ही मौजूद हैं। ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक को भी एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। उनके अलावा टॉप-5 में स्टीव स्मिथ 757 रैटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
RISHABH PANT MOVES TO NUMBER 6 IN ICC TEST BATTERS RANKING
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2024
- Pant is the highest ranked WK batter currently in Tests. pic.twitter.com/E4gFXQq7Jp